Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, April 23, 2011

300 मीटर लंबे पुल को 12 करोड़ का प्रस्ताव

http://garhwalbati.blogspot.com
लालढांग के आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों को बरसात में गांव में ही कैद होकर नहीं होना पड़ेगा। रवासन नदी के उफान पर होने के बाद भी ग्रामीण दैनिक कार्यो के लिए लालढांग आसानी से आ-जा कर सकते हैं। लोक निर्माण विभाग ने ग्रामीणों की आवश्यकताओं को देखते हुए रवासन नदी पर पुल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। करीब 300 मीटर लंबे पुल को लालढांग से मिट्ठीबेरी तक जोड़ा जाएगा। इस पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
बरसात में रवासन नदी उफान पर रहती है। चार महीनों तक रवासन नदी पार कर लालढांग आने के लिए लोगों को जान जोखिम में डालनी पड़ती है। लगातार बारिश होने पर कई दिनों तक ग्रामीणों को गांवों में ही कैद होना पड़ जाता है। दूसरे छोर पर बसे मंगोलपुरा, रसूलपुर मिट्ठीबेरी, ढढियानवाला, आर्य नगर, रसूलपुर गोट, पीली पड़ाव शेष लालढांग से कट जाते हैं। ग्रामीण पिछले काफी समय से रवासन नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे थे।
लोगों की समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने रवासन नदी पर पुल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। तीन सौ मीटर लम्बे पुल को भारी वाहनों के लिए भी तैयार किया जाएगा। लोनिवि ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। शासन से अनुमति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पुल बनने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह ने बताया कि पुल पर करीब 12 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। पुल के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। अनुमति मिलते ही कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...