Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Monday, April 18, 2011

काशीपुर:रेलवे स्टेशन में कोयले कर रैक उतारने के मामले में एसडीएम को ज्ञापन

काशीपुर:रेलवे स्टेशन में कोयले कर रैक उतारने के मामले में आवास विकास के दर्जनों लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर धारा 133, 144 के तहत मंडल रेल प्रबंधक को न्यूसेंस रुकवाने के लिए आदेशित करने की मांग की। रविवार को पालिका सभारद राजकुमार सेठी के नेतृत्व में आवास विकास के दर्जनों लोग एसडीएम आवास पर एकत्र हुए। लोगों ने कहा कि पिछले काफी समय से आवास विकास की नई व पुरानी घनी आबादी के पास रेलवे स्टेशन पर कोयले की रैक उतारकर डंपरों से लदान किया जा रहा है। इससे लगभग 20 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। साथ ही क्षेत्र में स्थित स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिसके लिए मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर मुख्य रुप से उत्तरदायी है। लोगों ने एसडीएम सुरेंद्र सिंह जंगपांगी को ज्ञापन सौंपकर शक्तियों का उपयोग करते हुए धारा 133 व 144 के अंर्तगत मंडल रेल प्रबंधक को न्यूसेंस रुकवाने के आदेश देने व उल्लघंन करने पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...