Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Tuesday, April 26, 2011

किच्छा नगर पालिका बोर्ड की बैठक में साढ़े चार लाख लाभ का बजट पारित

किच्छा -उधमसिंहनगर।  नगर पालिका बोर्ड की बैठक में करीब साढ़े चार करोड़ लाभ का बजट पारित किया गया। बैठक में वार्ड आठ में पुराने मेटाडोर स्टैंड के निकट हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया गया।
पालिकाध्यक्ष अंजू जायसवाल की अध्यक्षता में पालिका सभागार में आयोजित बैठक में वर्ष 2011-12 के लिए चार करोड़ 68 लाख 46 हजार 221 रुपये लाभ का बजट रखा गया। इसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। बजट के बाद ठेका तहबाजारी, पार्किग, स्लाटर हाउस में प्राप्त सर्वोच्च बोली बोलने वाले क्रमश: मोहम्मद हनीफ, परवेज, मोहम्मद यासीन कुरैशी का अनुमोदन किया गया। साथ ही राज्य वित्त अनुदान के अंर्तगत वार्ड 2, 3, 4, 8 में कराये गये कार्यो में बढ़े कार्यो का अनुमोदन, हल्द्वानी चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति का भुगतान, 15 स्वच्छकों को ठेके पर रखने, इकरारनामे के आधार पर गृहकर नामांतरण अवधि 31 मार्च 2011 किये जाने तथा भवन क्रेता के शपथ पत्र के आधार पर गृह कर नामांतरण कराने पर वार्ड सदस्यों की संस्तुति लिये जाने, वार्ड आठ में पुराने मेटाडोर स्टैंड पर हो रहे अतिक्रमण को सुप्रीम व हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने तथा पूर्व में पारित प्रस्ताव के अनुसार अन्य रिक्त स्थानों पर दुकानों के आगे पब्लिक फुटपाथ निर्माण कराने एवं पुनर्वासन विभाग द्वारा पूर्व में प्रस्तावित योजना के अनुसार निकाय स्तर से पार्क निर्माण कराने सहित अन्य विकास कार्यो के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये। बैठक में सभासद शकील अहमद, सतीश गुप्ता आयशा बी, पुनीत यादव, बलकेश चौधरी, राजेश कुमार, अयोध्या देवी, नजाकत खां, सीता रानी, प्रहलाद खुराना, अरुण तनेजा, इम्त्याज अहमद, सांसद प्रतिनिधि धर्मराज जायसवाल, अब्दुल रशीद जक्कड़, जेई डीएस मेहरा, श्रीराम, महेशचंद्र शर्मा, हरीश नेगी, गंगा सिंह बिष्ट, ताहिर मलिक आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...