प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान की योजना अब बेमानी होती नज़र आ रही है। कोटाबाग क्षेत्र केबांसी गांव के प्राथमिक विद्यालय में चार माह से कोई शिक्षक नहीं है। इस विद्यालय में करीब 40 बच्चे पढ़ते हैं। एक शिक्षा मित्र के सहारे ही इन बच्चों की पढ़ाई होती है। शिक्षक की तैनाती न होने से अभिभावकों में रोष है। गौरतलब है कि प्राथमिक विद्यालय बांसी के शिक्षक के साथ मारपीट प्रकरण में उप प्रधान के खिलाफ मुकदमा लिखाया गया था। इसके बाद शिक्षक को कोटाबाग के बागजाला के स्कूल में तैनाती मिल गई। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक ने उप प्रधान पर झूठा मुकदमा लिखवा कर उन्हें फंसाया।
ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि अब उप प्रधान की गिरफ्तारी हो चुकी है, लिहाजा शिक्षक को पुन: बांसी में तैनात किया जाए। इससे नौनिहालों की पढ़ाई चौपट होने से बच सकेगी। ज्ञात हो कि 18 नवंबर को राजस्व पुलिस ने उपप्रधान को गिरफ्तार कर लिया था। लम्बे समय से प्राथमिक शिक्षक संघ भी उपप्रधान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आन्दोलित था।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati