http://garhwalbati.blogspot.com
बारिश के कारण सड़कों पर मलवा आ जाने से चार धाम मार्ग में से तीन मार्ग बंद कर दिए गए.
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार 29 अगस्त को देहरादून में बताया कि गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ धाम विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के चलते पहाडों से आये मलबे के कारण मार्ग यातायात के लिये बंद रहे.
सूत्रों के अनुसार वर्षा के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. आपदाग्रस्त उत्तरकाशी जिले में राहत कार्य लगातार जारी हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने देहरादून में बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में रुक रुक वर्षा जारी है. ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में भारी वर्षा होने की भी ख़बर है.
मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार देहरादून, चमोली, रूद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी जिलों में अच्छी खासी वर्षा रिकॉर्ड की गई.
उत्तरकाशी जिले में तिलोथ के पास गत दिनों पैदल पुल की दीवार ढह जाने के बाद से उस पुल की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. दीवार ढहने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी तथा तीन अन्य घायल हो गये थे.
राज्य के अन्य हिस्सों में वर्षा के चलते सड़कों पर जगह जगह मलवा आ गया है, जिससे यातायात बाधित है.
सूत्रों ने बताया कि उत्तरकाशी में करीब 400 से भी अधिक लोग अभी भी राहत शिविरों में रह रहे हैं जबकि अन्य कई लोगों ने अपने रिश्तेदारों के घरों में शरण ले रखी है. सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन ने प्रभावित लोगों को अनाज, मिट्टी के तेल, गैस तथा अन्य वस्तुओं की आपूर्ति जारी है.
samaylive.in से साभार
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati