Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Sunday, August 26, 2012

बदरीनाथ हाईवे दो जगह अवरुद्ध, सैकड़ों यात्री फंसे

http://garhwalbati.blogspot.com
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार सायं देवप्रयाग के दोनों ओर भूस्खलन के कारण बंद हो गया। जिससे यहां सैकड़ों यात्री फंस गए। देर रात तक मार्ग खुलने का कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही थी।
जानकारी के मुताबिक देवप्रयाग से करीब आठ किलोमीटर आगे श्रीनगर की ओर मूल्या गांव के समीप एक चट्टान बारिश के कारण दरक कर राजमार्ग पर आ गिरी। जिससे राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। उधर, देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर तोताघाटी के समीप सायं पांच बजे चट्टान टूटने के कारण मार्ग पर बंद हो गया था। जिसे देर रात करीब आठ बजे खोला जा सका। मगर इस बीच करीब पौने आठ बजे मूल्या गांव के समीप राजमार्ग बंद होने के कारण यातायात पूरी तरह से ठप रहा। बताया जा रहा है कि मूल्या गांव के पास जो भूस्खलन हुआ है उसमें चट्टनें सड़क पर आ गई है जिसे बिना मशीन और विस्फोट के खोल पाना संभव नहीं है। देवप्रयाग पुलिस के मुताबिक राजमार्ग के दोनों ओर दो हजार से अधिक यात्री फंसे होने की उम्मीद है। मौके पर पुलिस और बीआरओ के लोग सड़क खोलने की कोशिश में जुटे हुए थे मगर भारी भरकम चट्टान को देखते हुए देर रात तक मार्ग खुलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही थी। जाम में फंसे रुड़की निवासी अमित ने बताया कि वह बस से श्रीनगर जा रहे थे। मगर तीन बजे के करीब मार्ग बंद होने की बात कहकर उनकी बस को रोक दिया गया। बीआरओ के अधिकारियों से बात की गई तो जवाब संतोषजनक नहीं मिला। यात्री के मुताबिक बीआरओ ने उजाले में रास्ता खोलने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली। जबकि पूरे रास्ते में सैकड़ों लोग फंसे हैं।
in.jagran.yahoo.com से साभार 

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...