Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Thursday, January 24, 2013

बोस से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प

http://garhwalbati.blogspot.in


अल्मोड़ा: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती यहां हर्षोल्लास से मनाई गई। उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर उत्थान का मार्ग प्रशस्त करने का आह्वान किया गया।
कुमाऊं विवि एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में कर्मचारी कल्याण समिति ने कालेज परिसर में जंयती समारोह आयोजित किया। सर्वप्रथम नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया गया। इसके बाद गोष्ठी में सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला और प्रेरणा लेकर समग्र विकास के लिए समर्पण भाव से काम करने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने इस बात को दुखद बताया कि 3 आयोगों की रिपोर्ट के बावजूद नेताजी की मृत्यु का रहस्य नहीं खुल पाया। गोष्ठी में कर्मचारी कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष गिरीश चंद्र मल्होत्रा मुख्य अतिथि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देवेन्द्र सनवाल, कूटा के अध्यक्ष डा.एनएस भंडारी, छात्रसंघ अध्यक्ष संजय वाणी, गरगूंठ के प्रधान भुवन भाष्कर राठौर आदि विशिष्ट अतिथि रहे। गोष्ठी की अध्यक्षता नवनियुक्त प्रति कुलपति प्रो.एचएस धामी व संचालन समिति के अध्यक्ष कैलाश छिमवाल ने किया। इस मौके पर कुलानुशासक डा.जेएस बिष्ट, डा.विजय पांडे, जिपं सदस्य कुंदन सिंह लटवाल, डा.संजय टम्टा, डा.नीरज तिवारी, डा.पीएस बिष्ट, शिवराज सिंह, देवेन्द्र धामी, प्रकाश सती, महासचिव निखिलेश पवार, महिपाल मेहता, चंदन सिंह मेर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस का जयंती पर भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि देश को आजादी दिलाने मे नेताजी ने अहम योगदान दिया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके संघर्ष से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी व संचालन जिला महामंत्री मदन डांगी ने किया। कार्यक्रम में सभासद त्रिलोचन जोशी, हर्ष कनवाल, धीरेन्द्र जोशी, अवनी अवस्थी, गोविन्द सिंह रावत, भूपेन्द्र भोज, प्रीति बिष्ट, दीपा त्रिपाठी, लीला जोशी, सुनील कर्नाटक, नमित जोशी, परितोष जोशी, लता तिवारी, डा.आशा मेहता, दानिश खान, प्रदीप बिष्ट, दीप डांगी, कार्तिक साह आदि
jagran.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...