रुड़की: केबल आपरेटरों द्वारा मनोरंजन कर की चोरी करने का अंदेशा होने के चलते इन दिनों केबल कनेक्शनों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। अब लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्र के केबल कनेक्शनों का ब्योरा एक सप्ताह के भीतर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय में देना है।
शहर व देहात में बडे़ पैमाने पर केबल कनेक्शन चल रहे हैं। जिसमें केबल आपरेटरों द्वारा उपभोक्ताओं को कार्ड जारी नहीं कर रखे हैं। न ही महीने का शुल्क लेने के बाद उपभोक्ता को कोई रसीद दी जा रही है। जिससे की बडे़ पैमाने पर मनोरंजन कर चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। इसी के चलते डीएम सचिन कुर्वे ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के केबल कनेक्शनों का ब्योरा जुटाकर जिला मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं। लेखपालों ने अपने-अपने क्षेत्रों के केबल कनेक्शनों का सत्यापन शुरू कर दिया है। जिससे की केबल आपरेटरों में हड़कंप मचा है। लेखपाल बिजेंद्र कुमार ने बताया है कि एक-एक मकान में कई-कई कनेक्शन हैं, लेकिन आपरेटरों ने मात्र एक ही कनेक्शन होना बता रखा है। इसी सप्ताह पूरा ब्योरा तैयार कर लिया जाएगा।
jagran.com se sabhar
Get a glimpse into the charm of Vietnam and visit the must see destinations on a well planned vietnam tours
ReplyDelete