सुनील शर्मा | कनालीछीना विकास खंड के मातोली गांव में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत रिंगाल काष्ठ उद्योग का प्रशिक्षण दिया गया। युवाओं को रिंगाल से बनाये जाने वाले उत्पादों और उनके विपणन के बारे में विस्तार से बताया गया।
इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ इण्टरप्रेनियोरशिप एवं सहयोगी संस्था स्वाती ग्रामोद्योग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबंधक ललित मोहन साह और विशिष्ट अतिथि मीनाक्षी बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर श्री साह ने कहा कि रिंगाल ग्रामीण युवाओं की आमदनी का अच्छा माध्यम साबित हो सकता है। उन्होंने युवाओं से कहा वे प्रधानमंत्री रोजगार योजना का लाभ उठाकर रिंगाल आधारित उद्योग स्थापित कर सकता है। संस्थाध्यक्ष आरएस बिष्ट ने युवाओं को रिंगाल से बनाये जाने वाले विभिन्न उत्पादों और उनके विपणन के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि रिंगाल आधारित उद्योग स्थापित कर अपनी आजीविका में सुधार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक माह तक चलने वाले प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को फैंसी आइटम, चेयर टेबुल, स्टूल, मोस्टा, टोकरियां आदि बनाने की बारीकियां सिखाई जायेंगी।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati