उत्तराखंड पुलिस के हाथ बड़ी सफलता
हल्द्वानी पुलिस तथा जीआरपी संयुक्त अभियान में जहरखुरानों के अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उसके पास से भारी मात्रा में नशीली गालियां भी बरामद हुई हैं। इसी सरगना के इशारे पर गैंग के सदस्य उत्तराखंड व यूपी में रोडवेज बसों व ट्रेन में यात्रियों को निशाना बनाते थे। अब पुलिस उसके अन्य गुर्गो तक पहुंचने के लिए गहन पूछताछ में जुट गई है। पुलिस व जीआरपी के लिए जहरखुरानी गिरोह एक बड़ा सिरदर्द बन चुके थे। चूंकि अधिकांश यात्री दिल्ली के इर्दगिर्द, गजरौला या मुरादाबाद में जहरखुरानों का शिकार बनते थे, लिहाजा बदमाशों को पकड़ना टेढ़ी खीर साबित हो रहा था। इधर जहरखुरानों की सुरागरसी में जुटे स्पेशल क्राइम सेल व जीआरपी पुलिस ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर अंतर्राज्यीय जहरखुरानी गैंग के सरगना को दबोच लिया। हत्थे चढ़ा बदमाश मझोला लाइन का मुरादाबाद का प्रीतम सिंह है। उसके पास से भारी मात्रा में नशीली गोलियां भी बरामद हुई हैं। वह अपने गुर्गो को साथ लेकर उत्तराखंड व यूपी में अलग-अलग ट्रेन तथा बसों में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटता था। अंतर्राज्यीय बदमाश को पकड़ने वाली टीम में जीआरपी प्रभारी एससी जोशी, स्पेशन क्राइम सेल के प्रकाश भगत, घनश्याम सिंह, मुजफ्फर अली आदि शामिल हैं। शातिर किस्म का प्रीतम सिंह पूर्व में भी मुरादाबाद जीआरपी के हत्थे चढ़ चुका है। करीब चार महीने पहले ही वह जेल से छूटा मगर दोबारा गिरोह खड़ा कर लिया। उसके गिरोह के सदस्य देहरादून में भी पकड़े जा चुके हैं। जहरखुरानों के अंतर्राज्यीय सरगना प्रीतम सिंह के कुछ रिश्तेदार भी उसके गिरोह में शामिल हैं। रेल व बस यात्रियों से दोस्ती गांठ उन्हें बिस्कुल, नमकीन व चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर शिकार बनाने में सभी को महारथ हासिल है। पुलिस ने उन सभी के बारे में अहम सुराग जुटाने में लगी है।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati