http://garhwalbati.blogspot.com
स्वयं सहायता समूह होंगे मील का पत्थर
राजेंदर बिष्ट | कांग्रेस के पीसीसी सदस्य राजेन्द्र पाल सिंह राजू ने ग्राम कोपा कृपाली में आयोजित शिविर में कहा कि स्वयं सहायता समूह जनजातियों के जीवन में आमूल चूल परिवर्तन लाने के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।
शनिवार को जनजाति जागृति कृषक समूह के अध्यक्ष गोविन्द सिंह के आवास पर कृषि यंत्र वितरण शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राजेन्द्र पाल सिंह राजू एवं एडीओ कृषि ओमप्रकाश द्वारा समूह के सदस्यों को कृषि विभाग द्वारा निशुल्क प्रदत्त कृषि यंत्रों यथा नैपसेक स्प्रेयर, पेडी हैरो, 10 स्प्रे मशीन, मेढ़ प्लाऊ इत्यादि का वितरण किया गया। इस दौरान खंड प्रभारी ओमप्रकाश द्वारा विभाग से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताते हुए सदस्यों से इसका लाभ उठाने की अपील की। वहीं समूह के अध्यक्ष गोविन्द सिंह ने कहा कि वह समूह के माध्यम से जनजातियों के उत्थान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे। श्री सिंह ने बताया कि समूह के 35 जनजाति लाभार्थियों ने जिसमें 15 महिलायें व 20 पुरुष शामिल है ने बीते नवम्बर माह में पंतनगर विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण भी लिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षा ग्राम प्रधान हरीश चन्द्र राजभर ने की। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष बल्वंत सिंह गैड़ा, शैलेन्द्र शर्मा, राजेश बाबा, वेद भगत, चन्द्रा रावत, मथुरो देवी, कलावती, सोमल सिंह, कोमल सिंह, चेतराम सिंह, चरन सिंह आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati