http://garhwalbati.blogspot.com
रानीखेत: नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में रतन पैलेस में पिछले तीन दिन से चल रहे पुस्तक मेले में तीसरे दिन सोमवार को कई लोगों ने अपनी पसंदीदा किताबें देखी और खरीदी। जलागम समिति सजगोड़ी द्वारा लगाए गए पुस्तक मेले का समापन आज मंगलवार को विधायक करन माहरा करेंगे और इस मौके पर काव्य गोष्ठी आयोजित की जाएगी।
गत 7 मई से चल रहे पुस्तक मेले में ज्ञानवर्द्धक विविध विषयों के पुस्तकों की लंबी श्रृंखला है। जिसमें योग, ज्योतिष, इतिहास, विज्ञान-तकनीकी, सामान्य ज्ञान, धर्म आदि कई विषयों पर आधारित किताबें शामिल हैं। वहीं बच्चों की पसंदीदा पुस्तकें भी शामिल की गई हैं। लंबे स्टॉल में लगी तमाम पुस्तकों के पन्ने उलट कर अब तक कई लोग अपनी रुचि के अनुसार पुस्तकें क्रय कर चुके हैं। सोमवार को भी कई लोग पुस्तक मेले में पहुंचे। प्रात: 10 से सायं 7 बजे तक यह मेला चल रहा है। जलागम समिति सजगोड़ी के अध्यक्ष बालम सिंह ने बताया कि मेले का समापन आज मंगलवार को विधायक करन माहरा बतौर मुख्य अतिथि करेंगे। अपराह्न 4 बजे से होने वाले समापन कार्यक्रम के अवसर पर मेला स्थल पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया है। रचनाकारों व कवियों से काव्य गोष्ठी में शामिल होने की अपील की गई है।
in.jagran.yaho.com se sabhar
गत 7 मई से चल रहे पुस्तक मेले में ज्ञानवर्द्धक विविध विषयों के पुस्तकों की लंबी श्रृंखला है। जिसमें योग, ज्योतिष, इतिहास, विज्ञान-तकनीकी, सामान्य ज्ञान, धर्म आदि कई विषयों पर आधारित किताबें शामिल हैं। वहीं बच्चों की पसंदीदा पुस्तकें भी शामिल की गई हैं। लंबे स्टॉल में लगी तमाम पुस्तकों के पन्ने उलट कर अब तक कई लोग अपनी रुचि के अनुसार पुस्तकें क्रय कर चुके हैं। सोमवार को भी कई लोग पुस्तक मेले में पहुंचे। प्रात: 10 से सायं 7 बजे तक यह मेला चल रहा है। जलागम समिति सजगोड़ी के अध्यक्ष बालम सिंह ने बताया कि मेले का समापन आज मंगलवार को विधायक करन माहरा बतौर मुख्य अतिथि करेंगे। अपराह्न 4 बजे से होने वाले समापन कार्यक्रम के अवसर पर मेला स्थल पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया है। रचनाकारों व कवियों से काव्य गोष्ठी में शामिल होने की अपील की गई है।
in.jagran.yaho.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati