Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Monday, May 9, 2011

सीएसडी में असुविधाओं से जूझते हैं पूर्व सैनिक


http://garhwalbati.blogspot.com

पौड़ी गढ़वाल : जिला सैनिक परिषद की बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा कि पौड़ी सीएसडी कैंटीन से जुड़े पूर्व सैनिकों को कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।

जिलाधिकारी दिलीप जावलकर की अध्यक्षता में हुई जिला पूर्व सैनिक परिषद बैठक में बताया गया कि पौड़ी कैंटीन में पूर्व सैनिकों व आश्रितों को कई समस्याओं से जूझना पड़ता है और कैंटीन अव्यवस्थित तरीके से संचालित हो रही है। काबिलेगौर हो कि पूर्व में कैंटीन संचालकों पर यह भी आरोप लगा था कि पूर्व सैनिकों के हिस्से की वाइन बाजार में बेची जा रही है। इसी जांच के बाद यह मामला फिलहाल ठंडे बस्ते में है। बैठक में सैनिक ब्लाक प्रतिनिधियों एवं परिषद के मनोनीत गैर सरकारी सदस्यों ने पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं व आश्रितों की सदस्यों की समस्याएं रखी। ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक की जिले में अन्य इकाईयां गठित की जाए। इसके अलावा शहीद सैनिकों की वीर नारियों को इंदिरा आवास, उपनल के माध्यम से विभिन्न विभागों में संविदा पर नियुक्ति, रिक्त पदों पर नियुक्ति देने की भी मांग की गई। बताया गया कि वृद्ध पूर्व सैनिकों व आश्रितों को प्रत्येक वर्ष नवंबर माह में बैंकों व कोषागार में सत्यापन की व्यवस्था की जाए। बैठक में सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी अप्रा मेजर एमएस नेगी, कर्नल अप्रा. आरपी सिंह, डिप्टी कमांडेंट एस नंदा, ओआईसी अप्रा केएन गुसांई, पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद टम्टा समेत अन्य मौजूद रहे।

in.jagran.yahoo.com

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...