Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Sunday, May 29, 2011

महिलाओं को सिखाए स्वरोजगार के गुर

http://garhwalbati.blogspot.com
कालाढुंगी: कोटाबाग विकास खंड अन्तर्गत सहकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जाति महिला बचत समूह के एक दिवसीय शिविर का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष पान सिंह मेहरा ने किया। शिविर में महिलाओं को मौसमी फलों व सब्जियों से जैम, अचार बनाकर स्वरोजगार में निर्भर होने के गुर सिखाये गये।
कोटाबाग ब्लाक में अनुसूचित जाति विकास समिति द्वारा गठित स्वयं सहायता महिला समूहों के बचत शिविर को सम्बोधित करते हुये उद्यान विभाग के एडीओ खुशाल सिंह मनराल ने मौसमी फल सब्जियों के माध्यम से निर्मित विभिन्न उत्पादों की जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी कोटाबाग अजय सिंह द्वारा महिला स्वरोजगार के तहत कम लागत में अधिक लाभ अर्जित करने के लिये राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी । शिविर का संचालन समिति के सचिव एमसी बुढ़लाकोटी ने किया। इस अंवसर पर सहायक विकास अधिकारी कोटाबाग, अनुसूचित जाति विकास समिति के उपाध्यक्ष पीपी कोटिया , मान सिंह कपकोटी, मिनी बैंक प्रभारी सोबन सिंह, महेन्द्र सिंह विद्याधर चबडाल सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
 in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...