Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Sunday, May 29, 2011

ताइजी बताओ, किसको जमा कराया फार्म

http://garhwalbati.blogspot.com
रुद्रपुर : ताइजी किसको जमा कराया फार्म। यह सवाल मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पेंशन मांग रही वृद्धा से पूछा। बहुउद्देशीय शिविर में निशंक ने चिकित्सा तथा पढ़ाई के नाम पर आर्थिक सहायता की बौछार की।
गांधी पार्क में लगे शिविर में जब मुख्यमंत्री जनता से रूबरू हुए तो शहर के रम्पुरा मुहल्ले की जयंती ने कहा कि उसे पांच साल हो गए फार्म भरते-भरते, लेकिन पेंशन स्वीकृत नहीं हुई। पिछली बार डेढ़ साल पहले फार्म भरा था। निशंक ने सीडीओ वाइके पंत व जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज चिलकोटी से पूछा। चिलकोटी ने फार्म जमा होने के बारे में अनभिज्ञता जताई। सीएम ने वृद्धा से सवाल किया कि ताइजी बताओ, किसको फार्म जमा कराया। फार्म के बारे में पता चलेगा तभी तो पेंशन मिलेगी। शिविर में लालपुर निवासी शत-प्रतिशत विकलांग राकेश कुमार ने पुत्री की शादी के लिए आर्थिक सहायता की मांग की तो निशंक ने 20 हजार रुपये स्वीकृत किए। गदरपुर अलख देवी की उषापति ने इलाज के लिए पैसे मांगे तो उन्होंने भरोसा दिलाया कि जितना भी पैसा खर्च होगा, मुहैया कराया जाएगा। धर्मपुर की भगवान देई को एक महीने के भीतर पेंशन मुहैया कराने का भरोसा दिलाया। आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी की काली दासी बैरगी ने कहा कि उसे पेंशन मिलती है, लेकिन इससे घर का खर्च नहीं चलता। निशंक ने कहा कि सरकार अटल खाद्यान्न योजना के तहत तीन रुपये किलो गेहूं व दो रुपये किलो चावला मुहैया करा रही है। इससे उनका काम चल जाएगा। इसी तरह बंगाली कालोनी की सुशीला मंडल को विधवा पेंशन, जीत सिंह को लड़की की शादी को 20 हजार, इंद्रा कौर को इंद्रा आवास नन्ही बेगम को 10 हजार, सरिता वाल्मीकि को गौरा देवी कन्या धन में 25 हजार, सरोज रानी को भी पेंशन का भरोसा दिलाया। गदरपुर की विमला रानी ने सपनों की उड़ान परियोजना बंद होने का मसला उठाया तो मुख्यमंत्री ने सीएमओ डॉ. आरएस असवाल को तलब किया। सीएमओ ने बताया कि योजना फिर शुरू की जा रही है। बिंदुखेड़ा के नंद सिंह ने दो वर्ष से बीमार होने की बात करते हुए वृद्धावस्था पेंशन देने की बात की तो उन्हें भी पेंशन स्वीकृत की गई। विपिन को इलाज के लिए इस्टीमेट पर एक लाख, यशवंत मिश्रा के किच्छा-रुद्रपुर के बीच लालपुर मार्ग निर्माण पर अगस्त में कार्य शुरू कराने, छतरपुर-भूरारानी मिनी बाईपास, दिनेश कुमार को दो लाख, नानकमत्ता के भगवान सिंह को विकलांग पेंशन, कैंसर पीडित चंपा को बेटी की शादी को 20 हजार, खटीमा के कराटे खिलाड़ी वीरेंद्र महरोक के प्लाट के विवाद पर डीएम से कार्रवाई के निर्देश दिए। सितारगंज के चीकाघाट की विनीता ने पति नरेंद्र गिरि की रास्ते में कुछ लोगों द्वारा 17 मार्च को एक हाथ काटने की बात रखी। सीएम ने एएसपी से जानकारी ली। एक्सीडेंट की बात को गंभीरता से लेकर डीजीपी से विशेष जांच कराने की बात कही। साथ ही इलाज के लिए तीन लाख रुपये की स्वीकृति दी। परमजीत कौर को 10 हजार, रंपुरा के रमेश का इंदिरा आवास, सहकारी मिनी बैंक मटकोटा में गबन पर एक माह में कार्रवाई, सुखवीर को मां के इलाज के लिए 20 हजार, खटीमा के शंकर सिंह की छह वर्षीय पुत्री के इलाज, बलदेव द्वारा मजदूरों के शेड मामला उठाने पर डीएम से आख्या देने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्याओं को लेकर डीएम से गदरपुर व रुद्रपुर में शिविर लगाने को भी कहा।
 in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...