नैनीताल जिले के रामनगर इलाके में आज कल एक फ़ोन कॉल कई लोगो को चौका रहा है। दरअसल फ़ोन पर कोई व्यक्ति यह कहता है की खुदाई में उसे सोने का घड़ा मिला है, जिसमे कई स्वर्ण बिस्किट हैं। बिस्किट का आधा टुकड़ा उसने सुनार को दिखाया, सुनार ने भी सोना असली होने की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने को घड़ा मिलने की बात सुनार को नहीं बताई। पुलिस के डर से वो सोना बाहर नहीं बेच पा रहे हैं। इसलिए आप मनमाफिक दाम में सोना खरीद लो..।'
पुलिस के मुताबिक इस कॉल के पीछे किसी ठग गिरोहों का शातिर दिमाग काम कर रहा है, जो आपको मनमाफिक दाम पर सोना खरीदने का ऑफर दे ठगने के लिए तैयार बैठे हैं। अब तक दर्जन से ज्यादा लोगों के पास ऐसे कॉल आ चुके हैं। सोना बेचने वाला खुद को राजस्थान का प्रजापति बता रहा है।
यदि फोन रिसीव करने वाले ने इतनी दूर न आने की बात कही तो ठग बाजपुर, जसपुर आदि नजदीकी शहरों में खुद सोना लेकर आने का भरोसा भी दिलाता है। हालांकि अब तक कोई भी इस जाल में नहीं फंसा है, लेकिन मामला गंभीर है। ऐसा नहीं है कि पुलिस मामले से बेखबर है। कुछ पुलिस कर्मियों को भी मनमाफिक दाम में सोना खरीदने का ऑफर मिल चुका है। पुलिस कॉल डिटेल खंगालने में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक इस कॉल के पीछे किसी ठग गिरोहों का शातिर दिमाग काम कर रहा है, जो आपको मनमाफिक दाम पर सोना खरीदने का ऑफर दे ठगने के लिए तैयार बैठे हैं। अब तक दर्जन से ज्यादा लोगों के पास ऐसे कॉल आ चुके हैं। सोना बेचने वाला खुद को राजस्थान का प्रजापति बता रहा है।
यदि फोन रिसीव करने वाले ने इतनी दूर न आने की बात कही तो ठग बाजपुर, जसपुर आदि नजदीकी शहरों में खुद सोना लेकर आने का भरोसा भी दिलाता है। हालांकि अब तक कोई भी इस जाल में नहीं फंसा है, लेकिन मामला गंभीर है। ऐसा नहीं है कि पुलिस मामले से बेखबर है। कुछ पुलिस कर्मियों को भी मनमाफिक दाम में सोना खरीदने का ऑफर मिल चुका है। पुलिस कॉल डिटेल खंगालने में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati