http://garhwalbati.blogspot.com/
उत्तराखंड के चमोली जिले के ग्रामीण पिछले कुछ समय से डर के साये में जी रहे हैं। दरअसल उनके डर की वजह जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे बाहरी लोग हैं। अब जब स्कूल खुलने वाले हैं तो ग्रामीणों की चिंता और भी बढ़ गई है कि वह अपने नौनिहालों को अकेले स्कूल कैसे भेजें।
गौरतलब है कि बीते एक माह से चमोली जिले में बच्चा चोर गिरोह को लेकर गहमागहमी है। प्रशासन जहां इन बातों को महज अफवाह मान रहा है वहीं ग्रामीण डरे हुए हैं।
खैनोली गांव के पूर्व प्रधान गजपाल सिंह ने बताया कि पच्चीस जून को जब एक स्थानीय युवती अपने बगीचे में काम कर रही थी तो वहां साधू के वेश में पहुंचे एक बदमाश ने लड़की को उठाने का प्रयास किया गनीमत है कि लड़की के हो हल्ला करने पर वह संदिग्ध वहां से भाग निकला।
उनका कहना है कि क्षेत्र घुरखेत, घनियालीसैंण, भेला, अंगोठ, सहित दर्जनों गांवों में लोग बाहरी लोगों की संदिग्धता से सहमे हुए हैं। उन्होंने इस आशय का पत्र जिलाधिकारी को भी देकर जिले में बढ़ रहे संदिग्ध व बाहरी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
गौरतलब है कि बीते एक माह से चमोली जिले में बच्चा चोर गिरोह को लेकर गहमागहमी है। प्रशासन जहां इन बातों को महज अफवाह मान रहा है वहीं ग्रामीण डरे हुए हैं।
उनका कहना है कि क्षेत्र घुरखेत, घनियालीसैंण, भेला, अंगोठ, सहित दर्जनों गांवों में लोग बाहरी लोगों की संदिग्धता से सहमे हुए हैं। उन्होंने इस आशय का पत्र जिलाधिकारी को भी देकर जिले में बढ़ रहे संदिग्ध व बाहरी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati