http://garhwalbati.blogspot.in
रुड़की: अधिकारियों की नासमझी से विनियमित क्षेत्र रुड़की कार्यालय को ढाई करोड़ रुपये का झटका लगा है। एसबीआइ में करंट एकाउंट खोले जाने की वजह से पिछले पांच साल में ढाई करोड़ की ब्याज राशि गंवा दी। अब नियत प्राधिकारी ने विनियमित क्षेत्र कार्यालय का लेखा-जोखा खंगाला तो पूर्व में हुई लापरवाही सामने आई।
विनियमित क्षेत्र रुड़की कार्यालय में नगर पालिका रुड़की, मंगलौर के अलावा आसपास के 37 गांव का विकास शुल्क जमा होता है। विकास शुल्क ही यह राशि प्रतिवर्ष साढ़े पांच से छह करोड़ तक पहुंच जाती है। वर्ष 1999 से लेकर वर्ष 2007 तक विनियमित क्षेत्र का बैंक खाता सिविल लाइंस स्थित पीएनबी में रहा। भूमि अधिग्रहण के एक मामले में पीएनबी के अधिकारियों ने कोर्ट के एक आदेश पर विनियमित क्षेत्र कार्यालय को पौने दो करोड़ रुपये कोषागार को हस्तांतरित किए। इस पर विनियमित क्षेत्र कार्यालय ने पीएनबी का बैंक खाता बंद कराकर सिविल लाइंस की एसबीआइ में चालू खाता खुलवा दिया। तब विनियमित क्षेत्र के अधिकारियों ने इस बात पर गौर नहीं किया कि एसबीआइ चालू खाते में ब्याज नहीं देता। उस समय एसबीआइ के अधिकारी भी चुप्पी साधे रहे। नतीजतन पांच साल में ढाई करोड़ रुपये की ब्याज राशि गंवा दी।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati