http://garhwalbati.blogspot.in

कीर्तिनगर : प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का समापन हो गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण, ऊर्जा, सिंचाई, प्रदूषण, गणित, सुरक्षित भवन आदि कई विषयों पर माडल व प्रोजेक्ट तैयार किए। राउमा विद्यालय खोला के जगमोहन व किरन ने पांच नींबू जोड़कर 1.7 वोल्ट विद्युत तैयार किया।
इसके अलावा राइंका धारीढुण्डसिर, डांगचौरा, आछरीखण्ड, जाखी डागर, किलकिलेश्वर, गोनीखाल, पीपलीधार, जखण्ड, नागरजाधार, धदीघंडियाल, कीर्तिनगर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी मॉडल व पोस्टर के जरिए प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने नाटकों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों एवं अंधविश्वास के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख जय प्रकाश शाह ने कहा कि छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। इस लिए पढ़ाई के साथ ही इस तरह के कार्यक्रम भी जरूरी है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी डीएस आर्य, पीएस पुंडीर, एचएम रतूड़ी, पीआर सेमवाल, एनपी उनियाल, मनोज मंमगाई, बीआर पटेल, किशोर सजवाण सहित कई अध्यापक मौजूद थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar











No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati