मानसून के इंतजार में बैठे उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। सोमवार को कुमाऊं मंडल के कुछ हिस्सों में मानसून का नज़ारा देखने को मिला। पिछले सात सालों में 2007 व 2008 के बाद उत्तराखंड में यह तीसरा मौका है, जब मानसून का हफ्तेभर पहले आगमन हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि दो-तीन रोज में संपूर्ण उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो जाएगा।
प्री-मानसून जैसे बरस रहा था, उससे यह संभावना जताई जा रही थी कि सूबे में इस बार मानसून जल्दी दस्तक दे देगा। कुछ दिन पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून के आने बाद दो-चार रोज में इसके उत्तराखंड में प्रवेश की संभावना जताई गई थी। सोमवार को कुमाऊं क्षेत्र में मानसून का आगमन भी हो गया। मौसम का जैसा रुख है उसे देखते हुए उम्मीद है कि दो-तीन रोज में मानसून पूरे उत्तराखंड में सक्रिय हो जाएगा।
गौरतलब है कि इस बार मानसून करीब हफ्तेभर पहले पहुंचा है। सूबे में अमूमन जून के तीसरे हफ्ते में मानसून पहुंचता है, जो इस बार 20 जून को ही पहुंच गया। पिछले सात सालों में यह तीसरा अवसर है, जब मानसून नियत समय से पहले आया है। गत वर्ष तो यह करीब 12 दिन विलंब से पांच जुलाई को आया था।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati