कोटद्वार, । अब मूल निवास, स्थाई निवास, आय सहित अन्य तमाम प्रमाण पत्रों के लिए तहसील व पटवारी चौकियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। प्रार्थना पत्र पर ही निर्धारित समयावधि के भीतर प्रमाण पत्र आपके हाथों में होगा। इस काम को जनाधार सेवा केंद्र के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही जनपद में तहसील स्तर पर जनाधार सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। अभी तक स्थाई निवास, मूल निवास, आय, वृद्धावस्था, विकलांगता सहित अन्य प्रमाण पत्रों के लिए लोगों को चक्कर काटने पड़ते हैं। वर्तमान व्यवस्था के तहत आप तहसील में प्रार्थना पत्र दिया जाता है, जहां से तहसीलदार संबंधित पटवारी को उक्त प्रार्थना पत्र पर आख्या के लिए निर्देशित करता है। प्रार्थना पत्र लेने के बाद प्रार्थी पटवारी से आख्या लिखाएगा व उसी आधार पर तहसील से प्रमाण पत्र जारी होगा। इस पूरी प्रक्रिया में न सिर्फ समय बल्कि पैसे की भी काफी बर्बादी होती है। अब ऐसा नहीं होगा। प्रदेश सरकार की ओर से जनपद में जल्द ही 'जनाधार सेवा' शुरू की जा रही है। जनपद में जनाधार सेवा का ढांचा तैयार करने का जिम्मा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) को सौंपा गया है। इस सेवा के तहत प्रार्थी को प्रमाणपत्र से संबंधित प्रार्थना पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज जनाधार सेवा केंद्र में जमा करने होंगे। केंद्र से उसे एक प्राप्ति रसीद मिलेगी, जिसमें प्रमाण पत्र मिलने की तिथि अंकित होगी।
Collaboration request
6 months ago
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati