श्रीनगर, । शक्तिपीठ मां धारी देवी मंदिर में भेंट की गई घंटियों की संख्या अधिक होने पर मंदिर न्यास ने अब इन्हें बेचने का निर्णय लिया है। आद्यशक्ति मां धारी पुजारी न्यास कलियासौड़ के अध्यक्ष बीपी पांडे ने बताया कि वर्तमान में मंदिर परिसर में घंटियों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गयी है कि उन्हें टांगने के लिए अब जगह भी उपलब्ध नहीं है। इसीलिए मंदिर न्यास ने बैठक कर निर्णय लिया है कि मंदिर में चढ़ी हुई जो घंटियां टूट-फूट गयी हैं अथवा जो धूप और वर्षा से काली पड़ गयी हैं उनको बिक्री कर उनसे प्राप्त आय से मंदिर के उपयोग में आने वाली अन्य वस्तुएं खरीदी जाएं और मंदिर के सौंदर्यीकरण में उस धन को खर्च किया जाय।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati