देहरादून। मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि लोकगीतों ने जंगे आजादी को बड़ी ताकत दी और जनता की चेतना बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। रविवार को ओएनजीसी के एएनएम घोष सभागार में लेखिका संघ की ओर से स्वाधीनता आंदोलन में लोकगीतों की भूमिका विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि लेखक एक पत्रकार, साहित्यकार और कवि के रूप में समाज को सही दिशा प्रदान करता है। ऐसे बहुत से साहित्यकार हुए हैं, जिन्होंने हस्तलिखित पत्रिकाओं के जरिए आजादी की अलख जगाई।
विषय प्रवर्तन करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो. मंजू गुप्ता ने स्वतंत्रता संग्राम के समय देश के विभिन्न हिस्सों में गाए जाने वाले लोकगीतों का संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने बताया कि गांधी, नेहरू, भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस आज भी लोकगीतों में बसते हैं।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati