नई टिहरी/ नरेन्द्रनगर। हिन्दुओं की आस्था के केंद्र भगवान बदरीविशाल के कपाट इस वर्ष 19 मई बुधवार को प्रात: 8.05 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। नरेन्द्रनगर स्थित टिहरी नरेश के राजमहल में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर राजपुरोहित शिवानंद जोशी ने ज्योतिष गणना के बाद यह घोषणा की। इससे पूर्व 24 अप्रैल को नरेन्द्रनगर से गाडूघड़ा बद्रीशपुरी के लिए रवाना किया जाएगा। बुधवार को नरेन्द्रनगर स्थित राजमहल में डिम्मर समुदाय के लोग गाडूघड़ा लेकर पहुंचे। महल में बोलांदा बदरी महाराजा मनुजयेन्द्र शाह की उपस्थिति में राजपुरोहित शिवानंद जोशी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर पंचाग के मुताबिक कपाट 19 मई को खोलने व 24 अप्रैल को गाडूघड़ा यात्रा शुरू करने की तिथि घोषित कीं।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट, चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल, पूर्णानंद जोशी, एसपी पुरोहित, राणा करण प्रकाश जंग, मंदिर समिति की उपाध्यक्ष दर्शनी रावत, डिम्मर पंचायत के अध्यक्ष बसंत बल्लभ डिमरी, दुर्गा प्रसाद डिमरी, बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी जगदम्बा प्रसाद सती, आशाराम नौटियाल सहित कई लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati