रुद्रप्रयाग। पशुपालन विभाग गो मूत्र के संरक्षण के लिए प्रयास करेगा तथा पशुपालकों को चारा घास भी उपलब्ध कराएगा।
पशुकल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष श्रीमती बीना बिष्ट ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार गो मूत्र पर विशेष ध्यान केंद्रित किए हुए है, लोगों को गाय पालने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गाय के पालने में चारा घास उपलब्ध न होने से इसके पालन पोषण में भारी दिक्कत आती है। इसके लिए पशुपालकों को उच्च कोटि का चारा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां से अवैध रूप से पशुओं को बाहरी क्षेत्रों में ले जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में पशु चिकित्सालय का भारी अभाव है, वहां अधिक से अधिक चिकित्सालय के निर्माण के सरकार विशेष प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सक के साथ ही अन्य स्टाफ की भी भारी कमी है, जिसे दूर करने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। इससे पूर्व श्रीमती बिष्ट के पुन: उपाध्यक्ष नामित होने पर भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। श्रीमती बिष्ट ने इसके लिए प्रदेश सरकार व संगठन का धन्यवाद अदा किया। इस अवसर पर जिला भेषज संघ की अध्यक्ष अनुसूया पटवाल, जिला महामंत्री विजय कप्रवाण, भाजपा नेता राजेश कुंवर, जिला पंचायत सदस्य ममता कुंवर, भाजपा नेत्री हेमा पुष्पवाण, रुद्रप्रयाग ग्रामीण मण्डल महामत्री अनूप सेमवाल, महेश डयूडी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
bhut acha program ho uk ka logo k ley
ReplyDelete