Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Monday, January 25, 2010

हरे पेड़ों के कटान पर रोक लगाने को होगी निगरानी

सोमेश्वर (अल्मोड़ा): निकटवर्ती ग्राम मल्लाखोली, रतूराठ, फल्यां सहित अनेक गांवों के ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने वन विभाग से जंगलों में कच्ची लकड़ी के कटान पर रोक लगाने के लिए जंगलों को नियमित निगरानी करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते जंगलों का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है। चौड़ी पत्ती वाले पेड़ एवं बांज के पेड़ जंगलों से गायब होते जा रहे हैं। ग्राम प्रधान किसन राम, बहादुर सिंह बोरा, रमेश राम, प्रेम सिंह सहित अनेक ग्रामीणों ने सभी गांवों के लोगों से भी जंगलों का गलत दोहन नहीं करने की अपील की। वन रेंजर सोमेश्वर से जंगलों की देखरेख नियमित करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि कच्चे पेड़ों व चौड़ी पत्तीदार पेड़ों के कटान से जहां एक ओर जंगल समाप्त हो रहे हैं, वहीं जलस्रोत भी इससे प्रभावित हो रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...