भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री डा. बाबूराम भट्टाराई 23 अक्टूबर को हरिद्वार व देहरादून के भ्रमण पर भी आ रहे हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के मद्देनजर शासन स्तर पर भी तैयारियां आरंभ हो गई हैं।
प्रोटोकाल विभाग भारत सरकार द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक नेपाल के प्रधानमंत्री डा. बाबूराम भट्टाराई 20 से 23 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान 23 अक्टूबर को उनका हरिद्वार व देहरादून कार्यक्रम संभावित है। जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री भट्टाराई विशेष विमान से 23 अक्टूबर को सुबह साढे़ आठ बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी होगा। इसके बाद वह हरिद्वार में सिडकुल के भ्रमण को जाएंगे, जहां से वह पूर्वाह्न 11.40 बजे देहरादून के लिए रवाना होंगे। दोपहर सवा बारह बजे नेपाली प्रधानमंत्री देहरादून में राजभवन पहुंचेंगे, जहां उनकी राज्यपाल श्रीमती मार्ग्रेट आल्वा से मुलाकात का कार्यक्रम है। दोपहर के भोज के बाद वह अपराह्न पौने दो बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। जौलीग्रांट से श्री भट्टाराई अपराह्न 2.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
शासन के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने भी इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्य सचिव से भी इस संबंध में मुख्यमंत्री की चर्चा हुई।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati