पानी की किल्लत से जूझ रहे नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत विकासनगर के लोगों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजा है। लोगो ने मांग की है की जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति की सुचारु व्यवस्था की जाये। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विभाग ने शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की, तो वे 25 अक्टूबर को चक्काजाम करेंगे।
ज्ञापन में कहा गया है कि विगत वर्षो से विकासनगर तथा न्यू लॉ कॉलेज कालोनी में पेयजल आपूर्ति नियमित न होने से स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि विभाग की ओर से पूर्व मानक से कई अधिक कनेक्शन दिये जाने से पिछले दो-तीन माह से कस्बे में पेयजल आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है, जिसको लेकर पूर्व में भी कई बार विभाग के आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई पर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि अगर विभाग ने शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति को सुचारु न किया, तो क्षेत्रीय लोग चक्काजाम सहित तालाबंदी के लिए बाध्य होंगे।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati