पिछले काफी समय से उत्तराखंड के ऋषिकेश में तैयार हो रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की इमारत निर्माण के बाद अब यहां के लिए बुनियादी सुविधाएं जुटाने का काम भी शुरू होने जा रहा है। इसके लिए विभागों की टीमों के निरीक्षण व सर्वे का दौर शुरू हो चुका है। बीते मंगलवार को अपर सचिव लोनिवि अमित नेगी ने एम्स का दौरा किया।
कंप्यूटर व नक्शों में बना एम्स का मॉडल वास्तविक आकार लेने लगा है। भवन निर्माण के साथ ही बुनियादी सुविधाएं बिजली, सड़क और पानी आदि जुटाने का काम भी गति पकड़ चुका है। एम्स के लिए आइडीपीएल से लेकर कोयल घाटी तिराहे तक फोर लेन सड़क निर्माण होना है। इसके अलावा एम्स को चौबीसों घंटे विद्युत व पेयजल की आपूर्ति करना भी संबंधित विभागों के लिए चुनौती भरा कार्य होगा। इन व्यवस्थाओं को आला दर्जे का बनाने के लिए कार्य शुरू हो चुका है। मंगलवार को ऊर्जा निगम व पेयजल निगम की टीमों ने एम्स परिसर के साथ ही आसपास क्षेत्र का सर्वे किया। इस दौरान अपर सचिव लोक निर्माण विभाग अमित नेगी ने भी एम्स का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जल्द ही यहां के लिए स्वीकृत फोर लेन सड़क का निर्माण होगा, इसके लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। सर्वे के अगले दौर में आज राजस्व और वन विभाग की टीमें क्षेत्र का सर्वे करेंगी।
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati