Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Monday, January 21, 2013

68 बीटों पर 'तीसरी आंख' की नजर

http://garhwalbati.blogspot.in

रामनगर: कार्बेट टाईगर रिजर्व में बाघों की संख्या का अनुमान लगाने के लिए फेज फोर की गणना प्रारंभ हो गई है। इसके तहत सीटीआर को 68 बीटों में बांटा गया है। प्रत्येक बीट में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
कार्बेट में बीटों में लगे इन कैमरों के माध्यम से बाघों की संख्या का अनुमान लगाया जाएगा। वन कर्मी प्रतिदिन बाघों के पदचिह्नों को देखकर भी उनकी संख्या का अनुमान लगाएंगे। इंप्रेशन पैड से भी बाघों के पदचिह्न लिए जाएंगे। बाघों के वास स्थलों का डाटा भी वन कर्मी एकत्र करेंगे। इस कार्य में लगे वन कर्मियों को एक प्रपत्र दिया गया है, जिसे भरकर उनको देना है। उसी आधार पर बाघों की संख्या का भी अनुमान लगाया जा सकेगा। इस कार्य के लिए पहले से प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
पहले प्रत्येक चार साल में बाघों की गणना राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण कराता रहा है। अब चार साल में बाघों की गणना एनटीसीए तो कराएगा ही, हर साल टाइगर रिजर्व भी अपने क्षेत्र में बाघों की संख्या का आकलन करेगा।
यह बाघों की संख्या का अनुमान लगाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इस गणना में कई वैज्ञानिक तरीकों से बाघों के विषय में जानकारी एकत्र की जाएगी। यह कार्य फरवरी अंत तक चलेगा।
jagran.com se sabhar


No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...