http://garhwalbati.blogspot.in
दिल्ली गैंगरेप के बाद राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिये जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर फिर बेकार साबित होने लगे हैं। डीजीपी की ओर से जारी एक टोल फ्री नंबर तो मिल ही नहीं रहा, जबकि 1090 पर सिर्फ बीएसएनएल उपभोक्ता ही संपर्क कर पा रहे हैं। इससे शिकायत करने वाली महिलाएं परेशान हैं।
राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए डीजीपी सत्यव्रत बसंल ने पांच जनवरी को हेल्पलाइन नंबर 1090 और टोल फ्री नंबर 18001804111 जारी किया था। अमर उजाला ने पड़ताल की तो मालूम हुआ कि इस नंबर पर बीएसएनएल को छोड़ किसी अन्य मोबाइल से बात नहीं हो पा रही थी।
खबर प्रकाशित होने पर डीजीपी ने संज्ञान लिया और बीएसएनएल से तकनीकी दिक्कत दूर करा ली। आखिर तीन दिन बाद हेल्पलाइन वजूद में आ सकी थी। लेकिन अब ये नंबर फिर परेशान करने लगे हैं। शनिवार को अमर उजाला ने फिर पड़ताल की तो पता चला कि हेल्पलाइन का नंबर 180001804111 किसी भी फोन से नहीं मिल रहा। फोन करने पर यह नंबर उपलब्ध न होने का संदेश सुनाई दे रहा है। दूसरी ओर, 1090 नंबर पर बीएसएनएल से ही कॉल हो पा रही है।
amarujala.com se sabhar
दिल्ली गैंगरेप के बाद राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिये जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर फिर बेकार साबित होने लगे हैं। डीजीपी की ओर से जारी एक टोल फ्री नंबर तो मिल ही नहीं रहा, जबकि 1090 पर सिर्फ बीएसएनएल उपभोक्ता ही संपर्क कर पा रहे हैं। इससे शिकायत करने वाली महिलाएं परेशान हैं।
राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए डीजीपी सत्यव्रत बसंल ने पांच जनवरी को हेल्पलाइन नंबर 1090 और टोल फ्री नंबर 18001804111 जारी किया था। अमर उजाला ने पड़ताल की तो मालूम हुआ कि इस नंबर पर बीएसएनएल को छोड़ किसी अन्य मोबाइल से बात नहीं हो पा रही थी।
खबर प्रकाशित होने पर डीजीपी ने संज्ञान लिया और बीएसएनएल से तकनीकी दिक्कत दूर करा ली। आखिर तीन दिन बाद हेल्पलाइन वजूद में आ सकी थी। लेकिन अब ये नंबर फिर परेशान करने लगे हैं। शनिवार को अमर उजाला ने फिर पड़ताल की तो पता चला कि हेल्पलाइन का नंबर 180001804111 किसी भी फोन से नहीं मिल रहा। फोन करने पर यह नंबर उपलब्ध न होने का संदेश सुनाई दे रहा है। दूसरी ओर, 1090 नंबर पर बीएसएनएल से ही कॉल हो पा रही है।
amarujala.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati