उत्तरकाशी : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से जारी किए जा रहे आधार कार्ड को अगर आप अपनी पहचान का पुख्ता आधार मान रहे हैं तो आप गलत हैं। संचार कंपनियां आधार कार्ड को आइडी के तौर पर स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। जिसके चलते आधार कार्ड धारकों को मोबाइल के नए सिम देने से मोबाइल आपरेटरों ने मना कर दिया है।
सरकार की ओर से एक ओर आधार कार्ड को भले ही पहचान पत्र के तौर पर प्रचारित- प्रसारित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मोबाइल सिम हासिल करने के मामले में यह कारगर साबित नहीं हो रहे। संचार कंपनियों के एजेंट्स की मानें तो यह आधार कार्ड पहचान के लिए कोई प्रूफ नहीं है। कंपनियों की ओर से एंजेट्स को आधार कार्ड पर सिम देने से इंकार किया गया है। जबकि बैंक खाते, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो पहचान पत्र आदि बनवाने में आधार कार्ड आईडी के रूप में पूरी तरह स्वीकार्य है लेकिन मोबाइल सिम हासिल करने के लिए आधार कार्ड धारकों को दूसरे आईडी पर ही मोहताज होना पड़ रहा है। जिले में बीते साल आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। फिलहाल दस हजार के करीब लोगों के आधार कार्ड बने हुए हैं। जिस पर कार्ड धारक का नाम, एक यूनीक आईडी नंबर, पूरा पता व फिंगर प्रिंट होता है। वहीं भारत सरकार के अशोक चिह्न के साथ ही यूआइडी का एक टोल फ्री टेलीफोन नंबर भी मौजूद है। इसके बावजूद संचार कंपनियों के लिए यह पूरी कवायद सिफर ही है।
jagran.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati