http://garhwalbati.blogspot.com
13 से 20 मार्च तक नागालैंड में आयोजित स्प्रिंग फेस्टेवल में अपनी कला का प्रदर्शन कर कला संगीत परिषद के कलाकार वापस लौट चुके हैं। उक्त दल ने नागालैंड में पहाड़ की प्रसिद्ध पारम्परिक झोड़ा, छपेली का प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश की पंद्रह सांस्कृतिक दलों ने प्रतिभाग किया था जिसमें पिथौरागढ़ की कला संगीत परिषद भी शामिल था। दल के साथ दिगांस से गए छलिया नृतकों ने भी मेले में अपनी प्रस्तुति दी। पिथौरागढ़ से रंगकर्मी चंचल रावत के नेतृत्व में गए दल द्वारा झोड़ा, छपेली और घस्यारी नृत्य पेश किया गया। इस समारोह में उत्तराखंड के अलावा अरुणांचल, आंध्र प्रदेश, हिमांचल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, नागालैंड सहित म्यामार के सांस्कृतिक दलों द्वारा कार्यक्रम पेश किए गये थे।
मेले से वापस लौटे कलाकारों ने बताया कि विभिन्न राज्यों के कलाकारों के साथ दी गई प्रस्तुति खासी आकर्षक रही। इस दल में संजय कुमार, महेश कुमार, किशन राम, मनोज, ओम प्रकाश,देवीदत्त, मनोज , दीपक , सुधीर , श्ाकर राम, राजेन्द्र प्रसाद, जीत राम , गंगा राम, रमेश राम आदि शामिल थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar











No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati