http://garhwalbati.blogspot.com
होली की मस्ती में डूबे एक युवक का चालान काटना पुलिस को भारी पड़ गया। मामला इतना बढ़ा कि कोतवाली में हंगामा खड़ा हो गया। बाद में मामले में समझौता हो गया।
घटनाक्रम के मुताबिक, रविवार को होली में शांति व्यवस्था के तहत पुलिस गश्त पर थी। इस बीच सूचना मिली कि चंद्रेश्वर नगर में कुछ लोगों में झगड़ा हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, मगर लोगों ने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता शुरू कर दी। पुलिस एक युवक को कोतवाली ले आई, जिसका पुलिस ने मेडिकल करने के बाद पुलिस एक्ट के तहत चालान काट दिया। इस बीच युवक के पक्ष में कई लोग कोतवाली आ पहुंचे। उनका कहना था कि युवक पर पुलिस झूठा आरोप लगाकर उसे फंसाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने जबरन फर्जी मेडिकल बनवाने का आरोप भी पुलिस पर लगाया। इस बीच क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल भी कोतवाली पहुंचे, जिसके बाद विवाद और तूल पकड़ गया। विधायक ने चिकित्सालय में ड्यूटी में तैनात चिकित्सक को भी फर्जी मेडिकल रिपोर्ट देने का आरोप लगाते हुए फटकार लगाई। काफी देर तक विवाद के बाद मामला समझौते के बाद शांत हुआ।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati