Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Friday, March 25, 2011

पर्वतीय फल सब्जी एवं कृषि उत्पादक महासंघ को इंटरनेट से जोड़ा

http://garhwalbati.blogspot.com
प्रदेश के उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली व देहरादून जनपद के 16 फल सब्जी उत्पादक संगठनों के साथ मिलकर कार्य कर रहा पर्वतीय फल सब्जी एवं कृषि उत्पादक महासंघ का नौगांव स्थित कार्यालय को इंटरनेट व स्काईप से जोड़ा गया।
गुरुवार को महासंघ कार्यालय का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने किया। इस दौरान बीडीओ सत्यपाल सिंह ने कहा कि रंवाई घाटी के काश्तकारों ने संगठित होकर विभिन्न प्रकार की नगदी फसलों का उत्पादन कर क्षेत्र को नई पहचान दी है। इस दौरान क्षेत्र पंचायत प्रमुख यशवंत कुमार ने दैविय आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त कलेक्शन सेंटर के पुर्ननिर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। पर्वतीय फल सब्जी एवं कृषि उत्पादक महासंघ के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा ने कहा कि महासंघ के माध्यम से समय समय पर किसानों के हितों से जूडे़ मुद्दों एवं समस्याओं पर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया जायेगा। हार्क के समन्वयक भरत सिंह विष्ट ने बताया कि महासंघ के चार जनपदों में हार्क द्वारा प्रेरित फल सब्जी उत्पादक संगठनों द्वारा विभिन्न मंडियों तथा मदर डेयरी को अपने उत्पाद भेजे जा रहे है। 
in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...