http://garhwalbati.blogspot.com
विकासखंड भिलंगना के पट्टी गोनगढ़ के राजकीय इंटर कॉलेज भटगांव में वर्षो से प्रवक्ताओं और एलटी अध्यापकों को भारी टोटा बना हुआ है। इससे वहां पर अध्यनरत छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट होता जा रहा है। ग्रामीण कई बार स्कूल में अध्यापकों की मांग को लेकर शिक्षा विभाग के उच्चधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। इसके बावजूद विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
विकासखंड भिलंगना में शिक्षा विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। आलम यह है कि क्षेत्रवासी बार-बार बीईओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते हैं, लेकिन शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी तमाशबीन बने हुए हैं। इसके कारण खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। यही कहानी पट्टी गोनगढ़ के ग्राम पंचायत भटगांव में खुले राइंका की है। जहां पर विद्यालय में दस अध्यापकों की कमी बनी हुई है। इसमें पांच प्रवक्ता और पांच एलटी अध्यापक शामिल हैं। वर्षो से रिक्त चल रहे पदों में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र के प्रवक्ता शामिल है, जबकि एलटी में हिन्दी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विषय व राजनीतिक विज्ञान के पांच पद खाली पड़े हैं। ऐसे में इस विद्यालय में पढ़ रहे दो सौ से भी अधिक छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन का कार्य बाधित हो रहा है। इस संबंध में ग्राम प्रधान पूरब सिंह, लक्ष्मण सिंह, मीना देवी आदि लोगों का कहना है कि उक्त विद्यालय में शिक्षकों की मांग को लेकर पूर्व में वे खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। इस पर शिक्षा विभाग औपचारिकता को पूरा करने के लिए दो दिन तक शिक्षक को भेजते हैं, लेकिन बाद में फिर वही स्थिति सामने आ जाती है। विद्यालय पट्टी का एक मात्र इंटर कॉलेज है। ऐसे में वहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट होता जा रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की मांग की है।
विद्यालय में शिक्षकों की कमी वर्षो से बनी हुई है। इसकी रिपोर्ट विभाग के उच्चाधिकारी को भेज दी जा चुकी है। नई नियुक्ति के बाद ही विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati