Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Friday, March 25, 2011

बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में उतरा हैलीकाप्टर

http://garhwalbati.blogspot.com
बागेश्वर: राजकीय बालिका इंटर कालेज कांडा के प्रांगण में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब वहां हैलीकाप्टर उतर गया। इसे देखने के लिए न केवल आस पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गये बल्कि परीक्षा देने वाले बच्चे भी उत्सुकतावश हैलीकाप्टर की तरफ दौड़ पडे़। ग्रामीणों ने परीक्षा के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करते हुए हैलीकाप्टर उतारने का विरोध किया।
गुरुवार को सुबह 10 बजे से इंटर भूगोल का प्रश्न पत्र था। परीक्षा के लिए विद्यालय में छात्राएं जुट गयी थीं। लेकिन सुबह लगभग 9.15 बजे विद्यालय में निजी कंपनी का हैलीकाप्टर उतर जाने से अफरा तफरी मच गयी। हैलीकाप्टर देखने के लिए आस-पास के ग्रामीण तथा परीक्षा देने वाली छात्राएं भी आ गयी। अभिभावकों ने परीक्षा केंद्र में हैलीकाप्टर उतरने का विरोध करते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान धारा 144 लागू है फिर भी प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने कैसे हैलीकाप्टर उतारने की अनुमति दे दी। कहा कि परीक्षा केंद्र में हैलीकाप्टर उतारने से बच्चों व शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाद में अभिभावकों के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप किया तथा परीक्षा अवधि तक हैलीकाप्टर न उड़ाने का आदेश दिया। डीईओ ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम को सूचना दी। दोपहर बाद 3.30 बजे हैलीकाप्टर वापस चला गया। विरेंद्र नगरकोटी, दीपक कांडपाल, प्रकाश तिवारी, जगदीश माजिला, आलम मेहरा, बबलू कांडपाल, सुरेश माजिला आदि ने विरोध जताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की।
 in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...