काशीपुर : केजीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष राजीव घई ने कहा कि आइआइएम के काशीपुर में 29 अप्रैल को शिलान्यास की तिथि निर्धारित होने से क्षेत्र के नॉलेज हब के रुप में विकसित करने की नींव डल गयी है।
श्री घई ने बताया कि आइआइएम के प्रथम सत्र की शुरूआत 60 सीटो से हो रही है। इसमें इंटरव्यू में तीस प्रतिशत व सत्तर प्रतिशत सीएटी-2010 में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों का चयन व पाठ्य क्रम की प्रति वर्ष चार लाख रुपये फीस की बात कही गयी है। यह राज्य व केंद्र सरकार के समर्थन से सांसद, विधायक के प्रयासों व पूर्व सीएम एनडी तिवारी की दूरगामी सोच का परिणाम है। उन्होंने सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक व केंद्र का आभार जताया। उन्होंने क्षेत्र के विद्यार्थियों से भी आवेदन करने का आह्वान किया।
good
ReplyDelete