http://garhwalbati.blogspot.com
विकासखंड प्रतापनगर के अंर्तगत पट्टी रैका के ग्राम कंगसाली में आयोजित कृषि एवं बागवानी प्रशिक्षण शिविर में पहाड़ की लघु स्तरीय सघन टिकाऊ खेती और मिश्रित वनों पर जोर दिया गया।
हेनंब गढ़वाल विवि श्रीनगर के तत्वाधान में आयोजित शिविर में मुख्य वक्ता डॉ.मोहन सिंह पंवार ने कहा कि उत्तराखंड के गांवों में औद्योगिक कृषि और पारिवारिक कृषि और व्यापारिक कृषि को बढ़ावा देने की जरूरत है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि तोता सिंह रावत ने कहा कि गांवों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाए रखने में सदियों में स्थानीय ग्रामीणों का ही अधिक योगदान रहा है, लेकिन वर्तमान में आजीविका के संसाधनों की कमी के कारण गांवों से पलायन हो रहा है जिसे जंगल और जमीन के सुनियोजित सतत उपयोग द्वारा पुर्नजीवित किया जा सकता है। शिविर में कृषक समूह की सुधा देवी ने कहा कि क्षेत्र में महिलाओं के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हर स्तर पर नीति निर्माण में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी हो। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने जीवन स्तर में सुधार के लिए जागृत होकर योजनाओं में सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। इस मौके पर उत्तम सिंह भंडारी, मीना पंवार, धन सिंह, विजय लाल, आशाराम मंमगाई, मनोज परमार, भूपेंद्र सिंह, यशोदा रतूड़ी, भगवान सिंह खरोला, केदार सिंह, शोला देवी, सोना देवी, गुड्डी देवी, बिंद्रा देवी, लक्षमी देवी, सविता देवी, उर्मी देवी, आशा देवी, रणजीत सिंह, पुलमा देवी, गोदांबरी देवी, कोरा देवी, शांता देवी, कौशल्या देवी सहित कई लोग मौजूद थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati