http://garhwalbati.blogspot.com
कर्णप्रयाग : क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी व वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर सती को उत्तरखंड रत्न डॉ. शिवानंद नौटियाल स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
शनिवार को बार एशोसियेशन कक्ष में डॉ.शिवानंद नौटियाल की सातवीं पुण्य तिथि पर फाउंडेशन के सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते बार एशोसियेशन कर्णप्रयाग के अध्यक्ष रविन्द्र पुजारी ने उपस्थिति सभी लोगों से डॉ.शिवानंद नौटियाल के बताये मार्ग पर चलने को कहा। विशिष्ट अतिथि नारायणबगड़ ब्लॉक प्रमुख मगन लाल शाह ने डॉ.नौटियाल द्वारा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यो पर प्रकाश डालते कहा कि 23 वर्षो तक राजनीति से जुडे स्व.नौटियाल के किये गये कार्यो को भुलाया नही जा सकता है। फाउंडेशन महासचिव भुवन नौटियाल ने कहा कि हर वर्ष स्व.नौटियाल की पुण्य तिथि पर रचनात्मक कार्यो में लगे समाजसेवियों को यह सम्मान दिया जाता है। इस अवसर पर अधिवक्ता सती ने फाउंडेशन की ओर से उन्हें दिये गये सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते डॉ.नौटियाल के बताये मार्ग पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। इस अवसर पर बीपी शुक्ला, सच्चिानंद पाटिल, नबी बक्श, जितेन्द्र कुमार, जगदीश सेमवाल, रणजीत सिंह, डीएस बिष्ट, सुरेन्द्र रावत, जेपी पुरोहित, दयाल सिंह, केपी सती, डीपी थपलियाल, चैत लाल आदि उपस्थित थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
शनिवार को बार एशोसियेशन कक्ष में डॉ.शिवानंद नौटियाल की सातवीं पुण्य तिथि पर फाउंडेशन के सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते बार एशोसियेशन कर्णप्रयाग के अध्यक्ष रविन्द्र पुजारी ने उपस्थिति सभी लोगों से डॉ.शिवानंद नौटियाल के बताये मार्ग पर चलने को कहा। विशिष्ट अतिथि नारायणबगड़ ब्लॉक प्रमुख मगन लाल शाह ने डॉ.नौटियाल द्वारा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यो पर प्रकाश डालते कहा कि 23 वर्षो तक राजनीति से जुडे स्व.नौटियाल के किये गये कार्यो को भुलाया नही जा सकता है। फाउंडेशन महासचिव भुवन नौटियाल ने कहा कि हर वर्ष स्व.नौटियाल की पुण्य तिथि पर रचनात्मक कार्यो में लगे समाजसेवियों को यह सम्मान दिया जाता है। इस अवसर पर अधिवक्ता सती ने फाउंडेशन की ओर से उन्हें दिये गये सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते डॉ.नौटियाल के बताये मार्ग पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। इस अवसर पर बीपी शुक्ला, सच्चिानंद पाटिल, नबी बक्श, जितेन्द्र कुमार, जगदीश सेमवाल, रणजीत सिंह, डीएस बिष्ट, सुरेन्द्र रावत, जेपी पुरोहित, दयाल सिंह, केपी सती, डीपी थपलियाल, चैत लाल आदि उपस्थित थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati