http://garhwalbati.blogspot.com
वेतनमान वृद्धि, भत्तों की मांग व रिक्त पदों पर नियुक्ति व पदोन्नति सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर मैदानी संवर्ग के लेखपाल (पटवारी) व राजस्व निरीक्षक बेमियादी कलमबंद हड़ताल पर चले गए। साथ ही शासन पर लगातार उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मांगें पूरी होने तक काम पर न लौटने का आह्वान भी कर डाला।
उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर मंगलवार को तहसील हल्द्वानी के समस्त पटवारी/लेखपाल व राजस्व निरीक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। तहसील परिसर में धरने पर बैठे संघ के वरिष्ठ सदस्य हरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 13 सूत्रीय मांगों के लिए मैदानी संवर्ग के पटवारी व राजस्व निरीक्षक वर्षो से आवाज उठा रहे हैं। 22, 23 व 24 मार्च को धरना प्रदर्शन के बाद भी सरकार के कानों में जूं नहीं रेंगी है। विरोधस्वरूप लेखपाल संघ के बैनर इस लड़ाई को अब निर्णायक मोड़ तक ले जाएगा। यूनियन के प्रवीन शर्मा व बीएस चौहान ने कहा कि पर्वतीय संवर्ग को सरकार ने लाभ दे दिया है। जिस पर मैदानी संवर्ग को आपत्ति भी नहीं है, लेकिन अपने वेतनमान वृद्धि, पदनाम संशोधन, पदोन्नति व भत्तों आदि की मांगों पर मैदानी संवर्ग भी अब चुप नहीं बैठेगा। हड़ताल में लेखपाल/पटवारी पंकज कुड़ाई, कमलेश पंत, मनोज जोशी, भीम सिंह कुटियाल, महेंद्र बिष्ट, संत राम चौहान, जितेंद्र मिश्रा, गिरीश दुर्गापाल, निरीक्षक श्रीराम आर्य, गुमानी राम आदि शामिल रहे। सभा में वक्ताओं ने रामनगर में अधिवक्ता द्वारा महिला पटवारी शबनम के साथ हुए दुर्व्यवहार पर भी रोष जताया।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati