Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Sunday, April 3, 2011

क्वारब से गरमपानी तक बनेगी सब्जी बेल्ट

http://garhwalbati.blogspot.com
नैनीताल: अपर सचिव उद्यान डॉ.जीएस पांडे ने काश्तकारों से कलस्टर बनाकर वैज्ञानिक विधि से सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने का आह्वान किया है। अधिकारियों को प्रगतिशील किसानों का क्षेत्रवार चयन के निर्देश देते हुए कहा, क्वारब से गरमपानी तक सब्जी बेल्ट बनाई जाय। साथ ही सुयालबाड़ी में उद्यान सचल दल उपकेंद्र भी खोला जाएगा।
डॉ.पांडे शनिवार को सुयालबाड़ी में उद्यान सचल दल हरतोला के तत्वावधान में उद्यानिक प्रशिक्षण शिविर में किसान व जनप्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के मांगपत्र पर सुयालबाड़ी क्षेत्र में उद्यानिकी के विकास को एक-एक पर्यवेक्षक व उद्यान पर्यवेक्षक तथा दो माली तैनात करने के निर्देश जिला उद्यान अधिकारी रतनबीर सिंह चौधरी को दिए। उपनिदेशक उद्यान डा.कृष्ण रंजन जोशी ने कहा, क्वारब से गरमपानी तक सब्जी बेल्ट विकसित किया जाएगा ताकि किसान बेहतर सब्जी उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन सकें।
श्री चौधरी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर संयुक्त निदेशक उद्यान एचएस आर्या, डीएचओ अल्मोड़ा ओंकार सिंह चौहान, शोध अधिकारी डॉ.गीता शर्मा व डॉ.अनिल यादव, पशु चिकित्साधिकारी डॉ.नेहा चौधरी के अलावा भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मदन सिंह जीना, रमेश सुयाल, प्रधान गीता सुयाल, रेखा जोशी, देव सिंह नेगी, दान सिंह, हर्ष सिंह जलाल, पान सिंह, विनोद, सीमा, मंजू आदि मौजूद थीं। अध्यक्षता भाजपा अनुसूचित मोर्चा प्रदेश महामंत्री हेम आर्या ने की।
 in.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...