गोपेश्वर : जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी आप बीती सुनाने गये ग्रामीणों को जब दो घंटे के लंबे इंतजार तक जिलाधिकारी नहीं मिले तो गुस्साये लोगों ने बाद में कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी का घेराव कर खरी खोटी सुनाई। जिलाधिकारी ने सीडीओ, एडीएम सहित संबंधित अधिकारियों की तत्काल बैठक कर जनता को राहत देने के निर्देश दिये।
भारी बारिश से नगर पालिका गोपेश्वर में पठियालधार, सुभाषनगर सहित पपड़ियाणा, लॉ कालेज कालोनी में भवनों को खतरा है। नाले बंद हैं तथा पैदल मार्ग के नाम पर नगर पालिका द्वारा किया गया निर्माण भूस्खलन का कारण बना है। इस ज्वलंत समस्या को लेकर ग्रामीण जनता जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जनप्रतिनिधियों की जिलाधिकारी से तीखी नोंक झोंक हुई। हालांकि जिलाधिकारी ने भी तत्काल नगर पालिका सहित सबन्धित अधिकारियों को नाले व नालियों से मलबा हटाने, पानी की निकासी ठीक करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. अनुसूया प्रसाद मैखुरी, जिला पंचायत सदस्य नंदन सिंह बिष्ट, रैजा चौधरी, भवान सिंह चौहान, रघुवीर सिंह बत्र्वाल, मन्नू नेगी, तेजपाल कंडेरी ,अरविंद नेगी सहित कई लोग मौजूद थे।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati