हल्द्वानी: अब लोकल रूट के यात्री भी लग्जरी सफर का आनंद उठा सकेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार प्रायोजित तीन बड़ी बसें रविवार को कुमाऊं के परिवहन बेड़े में शामिल हुई हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन बसों ऊबड़-खाबड़ मार्गों पर भी झटका नहीं लगेगा। निगम के बेड़े में इस तरह की 11 बसों की उपलब्धता हो गई है।
परिवहन निगम नैनीताल परिक्षेत्र के महाप्रबंधक मुकुल पंत ने बताया कि केंद सरकार की जेएनएनयूआरएम योजना के तहत प्रथम चरण में 25 छोटी बसें गत वर्ष मिलीं थी। इसी योजना के तहत 11 बड़ी बसों का बेड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि इन बसों में अत्याधुनिक तकनीक के उपकरण लगाए गए हैं। लो फ्लोर होने से बुजुर्ग व विकलांग लोगों को बस में चढ़ने-उतरने में सहूलियत तो मिलेगी ही साथ ही बस के भीतर भी पर्याप्त जगह है। हर सीट के पास बटन लगाई गई है। इस बटन को दबाते हुए बस रूक जाएगी। इसके अलावा चालक के पास वाकी-टाकी सिस्टम व स्पीकर होगा, जिससे वह स्टेशन का नाम बोल कर यात्रियों को बताएगा। बस में पावर स्टेयरिंग के साथ ही न्यूमेटिक डोर भी लगाई गई है। बस के दरवाजे को बटन के सहारे बस चालक खोलेगा और बंद करेगा। श्री पंत ने बताया कि बस में सीटों के बीच में खड़े होने के लिए भी पर्याप्त जगह बनाई गई है। मतलब भीड़ बढ़ने पर एक सौ लोग बस में सफर कर लेंगे।
श्री पंत ने बताया कि इन बसों को सात लोकल रूटों पर चलाया जाएगा। इसमें किच्छा, रुद्रपुर, टनकपुर, काशीपुर व सितारगंज शामिल हैं।
in.jagran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati