Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Sunday, July 24, 2011

दायित्व के निर्वहन में शिक्षक खरा उतरें: अधिकारी

http://garhwalbati.blogspot.com
रानीखेत: एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक (अकादमिक) टीएस अधिकारी ने रानीखेत पहुंच कर यहां शिक्षकों के सेवारत प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया। इस मौके पर उन्होंने कई जानकारियां देते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं का आह्वान किया कि वे अपने दायित्व को निष्ठापूर्वक निभाने में खरा उतरें और प्रशिक्षण का लाभ बच्चों तक पहुंचाएं। संयुक्त निदेशक टीका सिंह अधिकारी ने मिशन इंटर कालेज रानीखेत में पहुंचकर वहां चल रहे दस दिनी शिक्षक सेवारत प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया और शिक्षकों की ओर से प्रश्नों के रूप में उठी शंकाओं का समाधान किया। श्री अधिकारी ने प्रशिक्षण माड्यूल, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रणाली के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हर शिक्षक की जिम्मेदारी है और शिक्षक से ही हर वर्ग व समाज को अपेक्षा है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुभागा आर्या, उप खंड शिक्षाधिकारी पीएल टम्टा, ब्लाक समन्वयक सुंदर चंद्र जोशी समेत अन्य लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ताड़ीखेत ब्लाक अंतर्गत मिशन इंटर कालेज, बीआरसी ताड़ीखेत व पातली में शिक्षकों का सेवारत प्रशिक्षण चल रहा है। इनमें प्राथमिक व जूनियर स्तर की कुल 98 शिक्षक व शिक्षिकाएं प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें नोडल अधिकारी के रूप में रोशन लाल टम्टा, गोविन्द लाल व सुनील मसीह हैं जबकि डा.भुवन चंद्र पांडे, जगदीश उपाध्याय, प्रकाश पपनोई, राम नरेश सिंह व दिनेश शर्मा मुख्य प्रशिक्षक हैं।Justify Fullin.jagran.yahoo.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...