पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल दीपम सेठ ने कहा कि डाक कांवड़ के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इसके लिए नया प्लान तैयार किया गया है। महत्वपूर्ण चौराहों पर पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। कोशिश की जाएगी कि हाइवे बंद न हो। फिलहाल हाइवे बंद करने को लेकर पुलिस प्रशासन का कोई निर्णय नहीं है।
गुरुवार को हर की पैड़ी चौकी में हुई बातचीत में डीआइजी दीपम सेठ ने कहा कि कांवड़ का पहला चरण पूरा हो चुका है। पिछले कई वषों के मुकाबले इस वर्ष कांवड़ियों की संख्या हाइवे पर काफी कम है। इससे स्थानीय समेत बाहर से आने वाले लोगों को भी जाम आदि की समस्या से नहीं जूझना पड़ रहा है। दूसरा चरण डाक कांवड़ का है, जिसके लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। इसके लिए यातायात प्लान तैयार किया गया है। जोनल प्रभारियों से मीटिंग कर पहले चरण में न के बराबर रही खामियों को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। बड़े कांवड़ व झांकियों को हाइवे से निकाला जा रहा है। बाकी को नहर पटरी से निकाला जाएगा। सिंह द्वार, ऋषिकुल तिराहा, प्रेम नगर आश्रम आदि मुख्य चौराहों पर पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। एसएसपी केवल खुराना ने बताया कि डाक कांवड़ के चलते स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिये हैं। इससे यातायात व्यवस्था काफी सुधरेगी। ऐसे में पुलिस कर्मियों द्वारा आसानी से कांवड़ियों को हाइवे से हटाकर नहर पटरी से निकाला जा सकेगा। कांवड़ का पहला चरण बिना रूट डायवर्ट कर समाप्त हो रहा है। कोशिश की जाएगी कि आगे भी हाइवे बंद न करना पड़े।
in.jagaran.yahoo.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati