http://garhwalbati.blogspot.in
देहरादून: मुख्य सचिव आलोक कुमार जैन से सभी विभागों को अनुसूचित जाति उपयोजना (एससीएसपी) व जनजाति उपयोजना (टीएसपी) में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए निर्धारित बजट का शत प्रतिशत उपयोग उनके जीवन स्तर सुधारने में हो। उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए बजट का क्रमश: 18 व तीन प्रतिशत व्यय किया जाता है। सचिव समाज कल्याण एमएच खान ने सभी विभागों से एससीएसपी व टीएसपी के अंतर्गत अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करने का अनुरोध किया।
साथ ही, अनुसूचित जाति व जनजाति बहुल गांव, वार्ड या क्षेत्र के अनुसार योजना बनाने के लिए नोडल अधिकारी नामित करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि विभागों को वर्षवार लक्ष्य भी तय करना होगा। उन्होंने खासतौर से लोनिवि, पेयजल, शिक्षा, समाज कल्याण, सिंचाई आदि विभागों को ज्यादा योजनाएं बनाने का अनुरोध किया। बैठक में सचिव पर्यटन एसएस संधू, सचिव शहरी विकास उमाकांत पंवार, सचिव विद्यालयी शिक्षा मनीषा पंवार, सचिव वित्त राधा रतूड़ी आदि उपस्थित थे।
jagran.com se sabhar
No comments:
Post a Comment
thank for connect to garhwali bati