Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Wednesday, October 17, 2012

मलबा न हटाने पर अधिकारियों को फटकार

http://garhwalbati.blogspot.in

गोपेश्वर: तीन माह से भूस्खलन के चलते बंद पड़ी पठियालधार वैतरणी व लीसा डिपो घिंघराण मार्ग बाईपास का बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी ने स्थलीय निरीक्षण कर लोनिवि की उदासीनता पर कड़ी फटकार लगायी तथा तत्काल इन सड़कों को खोलने के निर्देश दिये।
बसंत विहार पपड़ियाणा में लगातार हो रहे भूस्खलन का निरीक्षण करने गए विधायक ने आपदा प्रबंधन में हीला हवाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल प्रभावितों के विस्थापन के निर्देश प्रशासन को दिये हैं। विधायक ने आश्चर्य जताया कि नगर के दोनों बाईपास भूस्खलन से तीन माह से बंद पड़े हैं और लोनिवि इन्हें खोलने में नाकाम रहा है। उन्होंने मौके पर मौजूद लोनिवि के सहायक अभियंता व अवर अभियंता को लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सड़क पर मलवा हटाने के कार्य में ट्रकों से मलवा सुरक्षित स्थानों पर फेंका जाए ताकि यह मलवा सड़क से नीचे हल्की सी बारिश में तबाही का कारण न बने। विधायक को बसंत विहार,पपड़ियाणा के आपदा प्रभावित ग्रामीणों को विस्थापन का भरोसा दिलाया तथा कहा कि वे इस समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर जनता को राहत दिलायेंगे। विधायक श्री भंडारी के भ्रमण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी भी उपस्थित थी।
jagran.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...