Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, January 19, 2013

75 दिन में मात्र 31 को मिला बेरोजगारी भत्ता

http://garhwalbati.blogspot.in

 राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ बेरोजगारी भत्ता के प्रति अभी भी बेरोजगारों में रुझान कम नजर आ रहा है। तीसरे माह तक भी मात्र 81 पंजीकृत बेरोजगारों ने आवेदन पत्र रोजगार कार्यालय से हासिल किया है। इनमें मात्र 31 को बेरोजगारी भत्ता जारी हुआ है। बीते दिनों सरकार के प्रावधानों में कुछ शिथिलता से तादात बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। जिला सेवा योजन अधिकारी वाईएस रावत ने बताया कि अब ढाई से बढ़कर पांच हजार प्रारंभिक तौर पर अर्हता पूरी कर रहे हैं।
प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। लेकिन, पर्वतीय जिलों में यह समस्या अधिक जटिल है। पहाड़ से रोजगार के लिए शहरों की ओर युवाओं का पलायन राज्य गठन के बाद भी जारी है। साथ ही बेरोजगारों की तादात बढ़ती जा रही है। इधर, चम्पावत जिले का भी अधिकांश क्षेत्र दुर्गम है। दर्जनों गांव आज भी सड़क, चिकित्सा, बिजली आदि सुविधा से वंचित हैं। साथ ही जिले में रोजगार के साधन कम होने से युवाओं का पलायन प्रमुख समस्या है। वर्तमान में सेवायोजन कार्यालय में ही 16 हजार से अधिक पंजीकृत बेरोजगार हैं। बीते वर्ष राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा के बाद आरंभ में सेवा योजन कार्यालय में भत्ते को लेकर खासी गहमागहमी रही। लेकिन, तीसरे माह तक आते-आते गहमागहमी कम हो गई। नवंबर में बताया गया था कि जिले में आयु, शैक्षिक योग्यता के आधार पर करीब 2242 अभ्यर्थी प्रथम दृष्टया अर्हता पूरी कर रहे हैं। लेकिन, तीसरे माह तक मात्र 81 बेरोजगारों ने ही आवेदन पत्र हासिल किया है। जिनमें 31 को ही भत्ता जारी कर दिया गया है। इसमें चार वर्ष के पंजीयन समेत कई प्रावधान हैं। बीते दिनों प्रदेश शासन ने प्रावधानों में कुछ शिथिलता को हरी झंडी दी थी। इस मामले में जिला सेवा योजना अधिकारी ने बताया कि अभी शासन से अभी स्थिलता को लेकर पत्र नहीं मिला है। लेकिन अब अर्हता पूरी करने पर एक ही परिवार को एक से अधिक पंजीकृत बेरोजगारों को भत्ता मिल सकेगा। इससे जिले में प्रारंभिक तौर पर करीब पांच हजार पंजीकृत बेरोजगार अर्हता पूरी कर रहे हैं। वार्षिक पारिवारिक आय 1.5 से बढ़कर 2.5 लाख आदि शामिल है। इसमें स्नातकोत्तर को एक हजार मासिक, स्नातक को 750 रुपये मासिक, इंटर उत्तीर्ण को 500 रुपये मासिक भत्ता दिया जा रहा है।
jagran.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...