Movie Download

Ghaur Bati Search

image ad

Chitika

Saturday, January 19, 2013

बेटा बेटी एक समान, दोनों की शिक्षा पर दें ध्यान

http://garhwalbati.blogspot.in

 अगस्त्यमुनि: महिला सशक्तिकरण एवं मद्य निषेध सम्मेलन में लोगों को जागरूक किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब का प्रचलन पूरी तरह रोकना है। सम्मेलन में क्षेत्र के दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
श्री केदार-बदरी मानव श्रम समिति के सौजन्य से ग्राम पंचायत बडे़थ में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को किसी भी काम में पीछे नहीं रहना चाहिए, उन्हें असंभव कार्य को संभव बनाकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या आज के दौर की गंभीर समस्या बन गई है। उन्होंने लोगों को सुझाव दिया कि बेटा व बेटी कोई फर्क न करें। उन्होंने बेटी की शिक्षा-दीक्षा पर विशेष जोर देने की बात भी कही। सार्वजनिक स्थानों एवं शादी ब्याह में मद्य निषेध को पूरी तरह बंद होना चाहिए। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी एवं सचिव महेंद्र नौटियाल ने कहा कि भविष्य में भी संस्था सामाजिक क्षेत्र में व्याप्त कुरीतियों के प्रति अपना जागरूकता अभियान जारी रहेगी। सम्मेलन में डालसिंगी, अरखुंड, बसुकेदार, मैणी, पौंडार, वीरों, बष्टी, डुंगर, बडे़थ, भटवाड़ी, जोला, पाटियूं समेत दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सम्मेलन में नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर तहसीलदार एलएस पिंगल, बीडीओ निशा वर्मा, उमा जोशी, नरेंद्र सिंह, भानु प्रसाद भट्ट, एलपी जोशी, बच्चीराम जोशी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
jagran.com se sabhar

No comments:

Post a Comment

thank for connect to garhwali bati

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...